बहरोड़: बहरोड जिला अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ ने ठग को पकड़ा, जो मरीजों से सहानुभूति जताकर पैसे ऐंठता था, सीसीटीवी से हुई पहचान
Behror, Alwar | Sep 15, 2025 बहरोड़ जिला अस्पताल में सोमवार दोपहर 12 बजे को एक ठग को स्टाफ ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़ा गया व्यक्ति सुभाष नाई मुण्डावर के गांव पदमाडा कला का रहने वाला है। वह पिछले दो वर्षों से अस्पताल परिसर में सक्रिय था।नर्सिंग स्टाफ अतर सिंह यादव और नारायण शर्मा ने बताया कि सुभाष अस्पताल में आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को अपना शिकार बनाता था।