अम्बाला: सीआईए 2 पुलिस दल ने अम्बाला छावनी में दर्ज हत्या मामले के आरोपी को गिरफ्तार किया
Ambala, Ambala | Sep 29, 2025 थाना अम्बाला छावनी मे दर्ज हत्या के मामले मे सीआईए-2 के पुलिस दल ने निरीक्षक अनिल कुमार के नेतृत्व मे आरोपी क्षितिज निवासी न्यू कालोनी दलीपगढ़ को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेशानुसार 1 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया । सत्यजीत ने शिकायत बाल भारती स्कूल के पास अज्ञात आरोपी ने उसके भाई सूरजवीर सिहँ पर नुकीले तेजधार हथियार से हमला कर चोटे मार कर हत्या कर थी।