कन्नौज: पाल चौराहा पर मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत पीटीओ व यातायात पुलिस ने वाहन चलाने वाली महिलाओं को किया जागरूक
डीएम एसपी के निर्देशन में सदर क्षेत्र के पाल चौराहा पर पीटीओ सुनीता सैनी व यातायात पुलिस के द्वारा मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत चेकिंग,पीटीओ ने बाइक स्कूटी और कर चलने वाली महिलाओं को कियाचेक, बिना हेलमेट चलने वाली महिलाओं को भेंट किए हेलमेट, हेलमेट की जरूरत को लेकर भी किया गयाजागरूक, हेलमेट और सीट बेल्ट लगाकर चलने वाली महिलाओं को फूल देखकर किया गया सम्मानित।