रहली: ग्राम छिरारी में सियार के काटने के 13 दिन बाद युवक की मौत
Rehli, Sagar | Nov 17, 2025 सागर में रहली थाना क्षेत्र के ग्राम छिरारी में घर के बाहर सोते समय युवक को सियार ने काट लिया। परिवार वालों ने युवक का इलाज कराया। लेकिन तबीयत में सुधार नहीं हुआ है। घटना के 13 दिन बाद युवक की इलाज के दौरान रविवार को मौत हो गई। घटनाक्रम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाया। पोस्टमार्टम कराकर परिवार वालों को शव सौंप दिया है।