महरौनी: महरौनी विकासखंड के सरकारी विद्यालय का वीडियो वायरल, बच्चों की खेलकूद प्रतिभा की हुई सराहना
महरौनी। विकासखंड महरौनी के अंतर्गत स्थित एक सरकारी विद्यालय का वीडियो आज दिनांक 15 सितंबर 2025 को सुबह लगभग 11 बजे से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विद्यालय के बालक-बालिकाएं विभिन्न खेलकूद गतिविधियों में भाग लेते नजर आ रहे हैं। बच्चे मैदान में दौड़, कबड्डी, खो-खो और अन्य पारंपरिक खेलों का आनंद लेते दिखाई दे रहे हैं।