बाजपुर: बाजपुर के दोराहा रोड सहित अन्य स्थानों पर लोकसभा चुनाव के चलते पुलिस और बीएसएफ की टीम ने निकाला फ्लैग मार्च
लोकसभा चुनाव के चलते आदर्श आचार संहिता लागू है। ऐसे मे SSP मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर बाजपुर कोतवाली के एसएसआई विनोद फर्त्याल ने कोतवाली पुलिस और बीएसएफ की टीम के जवानों के साथ दोराहा रोड, रामराज रोड, मुंडिया सहित अन्य स्थानों पर फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान पुलिस ने लोगों से क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने और आदर्श आचार संहिता का पालन करने की अपील की।