नाथनगर: रामपुर: तीन दिन से लापता दाल व्यवसायी का पता नहीं, पत्नी ने कहा- पड़ोसियों ने दी थी धमकी
मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी दाल व्यवसायी टिंकू साह बीते तीन दिन से गायब हैं ।जिसका अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है। मंगलवार को उसका मोबाइल कई बार ऑन हुआ,जिसका लोकेशन अनाथालय रोड , सुजापुर बताया जा रहा था।