कलेर: अरवल में साइबर फ्रॉड के आरोप में पश्चिम बंगाल की महिला गिरफ्तार
Kaler, Arwal | Oct 14, 2025 जिले के साइबर थाना पुलिस ने साइबर ठगी के एक गंभीर मामले का पर्दाफाश करते हुए पश्चिम बंगाल की अर्चना चौहान उर्फ अर्चना देवी को गिरफ्तार किया है। यह मामला साइबर थाना कांड संख्या-07/2025, दिनांक 10 मई 2025 से संबंधित है। आरोपित पर विभिन्न धाराओं 303(2)/319(2)/318(4)/336(3)/338/61(2)/BNS 66/66(सी)/66(डी) आईटी एक्ट 2000 के तहत अभियोग दर्ज किया गया था।