भदेसर: कन्नौज में अज्ञात चोरों ने दिनदहाड़े एक सुने मकान से 3.50 लाख के गहने और नगदी की चोरी, भदेसर थाने में मामला दर्ज
कन्नौज के नई आबादी क्षेत्र में लेडी राम पुत्र मिया राम रेगर के मकान में घुसकर अज्ञात चोरों ने दिनदहाड़े 3.50 लख रुपए कीमत के गहने और नगदी चुरा ली, वारदात के समय गृह स्वामी खेत पर कृषि कार्य एवं मवेशी चराने के लिए गया हुआ था, चोर सुने घर में घुस कर 5 तोला सोने के गहने, 750 ग्राम चांदी के गहने, 20 हजार रु नगद ले गए, भदेसर पुलिस में मामला दर्ज।