नीमडीह प्रखंड स्तर पर शुक्रवार को स्वास्थ्य चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग झारखंड सरकार की ओर से प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला सह मातुत्व सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया.स्वास्थ्य मेला के ओपीडी में 478, एनसीडी 375, 20 टीभी मरीज को फुड कीट दिया गया. वही फाइलेरिया मरीज को एमएमडीपी कीट का वितरण किया गया. वही 110 आयुषमान कार्ड, 75 आभा कार्ड 75, 08 जन्म प्रम