आबू रोड: आबूरोड के आवल खराड़ीफली में शौच के दौरान महिला को करंट लगने से हुई मौत, खेत की बाढ़ में दौड़ा था अचानक करंट
आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के गिरवर चौकी अंतर्गत आवल गांव के खराडी फली में शौच करने के दौरान एक महिला को करंट लग गया जिसके बाद महिला की मौत हो गई।महिला शौच करने गई थी तभी पास के खेत की बाढ़ में आए करंट की चपेट में आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई ।ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जहां पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया