सहारनपुर: सहारनपुर के सरसावा में युवक की पीट-पीटकर हत्या, एसएसपी आशीष तिवारी ने दी जानकारी, हत्या की धाराओं में दर्ज हुआ केस
सहारनपुर के थाना सरसावा क्षेत्र की राधा स्वामी कॉलोनी में 20 अक्तूबर को एक युवक के साथ हुई मारपीट के मामले में अब नया मोड़ आ गया है। इलाज के दौरान युवक की मौत हो जाने के बाद पुलिस ने मामला हत्या की धाराओं में परिवर्तित कर दिया है। घटना के बाद से आरोपी फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं और उन पर इनाम भी घोषित किया गया है।