टाटगढ़: 132 केवीए जीएसएस देवाता में छत भराई कार्य का निरीक्षण, अधिकारियों ने गुणवत्ता की सराहना की
Tatgarh, Ajmer | May 14, 2025 टॉडगढ़ क्षेत्र स्थित देवाता मे बुधवार दोपहर 3 बजे निर्माणाधीन 132 केवीए जीएसएस (गैराज सब स्टेशन) के कंट्रोल रूम में छत भराई कार्य का आज निरीक्षण किया गया। यह जीएसएस क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से बनाया जा रहा है, जिससे विशेष रूप से देवाता सेक्टर की लाइट संबंधी समस्याओं का समाधान होगा। अतिरिक्त मुख्य अभियंता अजमेर श्री मनोज मीणा,