बिलग्राम: पापिनिया मोड़ के पास धनतेरस पर बाजार जा रहे साइकिल सवार बुजुर्ग की डंपर से कुचलकर मौत, त्यौहार की खुशियां मातम में बदली
Bilgram, Hardoi | Oct 19, 2025 मल्लावां थाना क्षेत्र के कटरा बिल्हौर हाईवे मार्ग पर पापिनिया मोड़ के पास धनतेरस पर बाजार जा रहे साइकिल सवार बुजुर्ग की डंपर से कुचलकर मौत हो गई,त्यौहार की खुशियां मातम में बदल गई हैं जानकारी के अनुसार काजीपुर फरहतनगर निवासी 60 वर्षीय देवीचरण पुत्र नोखेलाल साइकिल से धनतेरस के लिए शनिवार को सामान खरीदने बाजार जा रहे थे तभी यह हादसा हो गया।