चौहटन: चौहटन में आतिशबाजी दुकानों के लिए एसडीएम की अध्यक्षता में निकाली गई लॉटरी
बाड़मेर के चौहटन में अस्थाई आतिशबाजी दुकानों के लिए शुक्रवार को पंचायत समिति में एसडीएम रणछोड़ मल की अध्यक्षता में लॉटरी प्रक्रिया काआयोजन हुआ। 42 दुकान जो की लॉटरी के जरिए आवंटित कीगई। कल 480 आवेदन अस्थाई दुकानों के लाइसेंस के लिए एसडीएम कार्यालय में प्राप्त हुए थे।