डिंडौरी: किकरझर के जंगल में कुप मार्किंग, सीमांकन और गणना को लेकर प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन
डिंडौरी जिले के किकरझर जंगल में कूप मार्किंग सीमांकन एवं गणना को लेकर प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक किया गया प्राप्त जानकारी के मुताबिक वनरक्षक क्षेत्रपाल उपक्षेत्रपाल रेंजर सहित डीएफओ पुनीत सोनकर प्रशिक्षण सह कार्यशाला के दौरान मौजूद रहे और वन कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया ।