मधुबन: मधुबन पुलिस ने जुए के अड्डे पर दबिश देकर 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया, ₹39,490 नकद, 1 कार और 5 बाइक जब्त
Madhuban, Mau | Oct 15, 2025 बीपीएस स्कूल के सामने खाली प्लॉट में मंगलवार की रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने दस जुआरियों को जुआ खेलते समय 52 ताश के पत्ते, फड़ समेत 39 हजार 490 रूपए नगदी व पांच बाइक व एक कार के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार जुआ के आरोपियों को सम्बंधित धाराओं में बुधवार शाम 4 बजे चालान कर दिया। जबकि बरामद बाइकों व कार को एमबी एक्ट के तहत सीज कर दिया।