भदेसर: राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय मंडफिया सांवरिया जी में अज्ञात चोरों ने मिड डे मिल की सामग्री सहित नगदी चुराई
मंडफिया सांवलिया जी कस्बे के भादसोडा सड़क मार्ग स्थित राजकीय संस्कृत उच्च प्राथमिक विद्यालय में अज्ञात चोर नगदी सहित मिड डे मील की खाद्य सामग्री चुरा कर ले गए। इस संबंध में संस्था प्रधान रेखा सोनी की ओर से बुधवार को मंडफिया सांवलिया जी थाने में रिपोर्ट दी है। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है।