चौरीचौरा: चार लोगों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट और गाली-गलौज करने का केस दर्ज
चौरी चौरा थाना क्षेत्र के चकदेइया निवासी राजेश मदेशिया ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मेरे गांव के ही चंद्रशेखर मद्देशिया,विजय, संजय मदेशिया, बादामी देवी जो कि मनबढ़ व दबंग किस्म के हैं पुरानी रंजिश को लेकर नौ दिन पूर्व रात को नौ बजे हल्ला बोल कर हमारे घर पर लाठी डंडा लेकर आ गए और मुझे भद्दी भद्दी गालियां देने लगे जब हमने मन किया तो वह लोग आग बबूला हो गए।