जमुआ: हीरोडीह के कोदंबरी गांव में कपड़ा बेचने के बहाने पहुंचे तीन युवकों ने एक बकरा चुराया
Jamua, Giridih | Nov 11, 2025 हीरोडीह थाना क्षेत्र के कोदंबरी गांव में मंगलवार को 2 बजे तीन युवक कपड़ा बेचने के बहाने गांव पहुंचे और एक बकरा चुरा लिया। इसी बीच बकरे के मिमियाने की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद ग्रामीणों को शक हुआ। ग्रामीणों ने युवकों को रोककर बैग की तलाशी ली, जिसमें बकरा बरामद हुआ।