कोतमा: बिजुरी में जुआ खेलते हुए 8 आरोपी पकड़े गए
Kotma, Anuppur | Nov 2, 2025 बिजुरी पुलिस ने रविवार 2:00 बजे जुआ खेलते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 8000 रुपए और चार दो पहिया वाहन जप्त किए हैं। बृम्हानन्द चतुर्वेदी,दीपक सेन ,मनोज कुमार कचेर,हरीश जायसवाल,विनोद कुशवाहा,पन्नेलाल ,ईश कुमार,चेतलाल को गिरफ्तार करते हुए जुआ एक्ट का अपराध दर्ज किया गया है।