आरा: एसपी बोले, मतदान को लेकर जिले की सभी सीमाएं सील कर दी गईं, किसी बूथ पर एक गलती भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी
Arrah, Bhojpur | Nov 5, 2025 भोजपुर जिले में गुरुवार को सात सीटों पर हो रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए व्यापक सुरक्षा-व्यवस्था लागू कर दी गई है। जिले की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है और गंगा व सोन नदियों में नावों तथा ड्रोन के माध्यम से कड़ी निगरानी रखी जाएगी। सीमावर्ती इलाकों में लगातार पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है।