नगरोटा बगवां: धोवखाल में 37 वर्षीय व्यक्ति को 135.51 ग्राम चरस के साथ किया गया गिरफ्तार
रविवार 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की विशेष टीम ने नगरोटा बगवा के धोवखाल में एक 37 वर्षीय व्यक्ति से 135 . 51 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है पुलिस ने यह चरस आरोपी के घर के साथ बाँस एवम तिरपाल की बनाई उसकी टपरीनुमा रिहाईश से बरामद की । आरोपी की पहचान लखनपाल पुत्र सुरेन्द्र कुमार निवासी गाँव धोवखाल तहसील नगरोटा बगवा के के तौर पर हुई है।