जंदाहा प्रखंड अंतर्गत रसलपुर पुरुषोत्तम पंचायत के वार्ड संख्या-05 स्थित एक सार्वजनिक कब्रिस्तान की अधूरी घेराबंदी को लेकर बुधवार को तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। ठेकेदार द्वारा घेराबंदी का कार्य शुरू किए जाने पर स्थानीय ग्रामीणों ने इसका कड़ा विरोध किया, जिसके बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया।