चौपारण: झापा पंचायत में 'आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार' कार्यक्रम का शुभारंभ, लाभुकों की उमड़ी भीड़
झापा पंचायत में आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ नीतीश भाष्कर, जीप राकेश रंजन, मुखिया अन्नपूर्णा देवी और उपमुखिया केशरी नायक ने सामूहिक दीप प्रज्वलित कर किया।शिविर में आय, जाति, आवासीय सहित विभिन्न योजनाओं से जुड़े काउंटर लगाए गए, जहाँ बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने आवेदन जमा किए।