वरला: सेंधवा विधानसभा: सेंधवा एवं चाचरीयापाटी ब्लॉक की संयुक्त BLA-2 प्रशिक्षण बैठक में विधायक शामिल
Varla, Barwani | Nov 10, 2025 सेंधवा विधानसभा के सेंधवा एवं चाचरीयापाटी ब्लॉक की संयुक्त BLA-2 प्रशिक्षण बैठक आज सेंधवा स्थित आदिवासी भवन में सम्पन्न हुई। इस बैठक में कुल 305 बूथों के BLA उपस्थित रहे, जिन्हें बूथ स्तरीय मजबूती, SIR प्रक्रिया तथा मतदाता संरक्षण के विषय में विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया गया।