भिनगा: श्रावस्ती में ड्रोन और चोरों संबंधी अफवाहों पर रोक लगाने हेतु ASP ने भिनगा में दी जानकारी, अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील
श्रावस्ती में ड्रोन व चोरों संबंधी अफवाहों पर रोक लगाने हेतु ASP ने भिनगा में जानकारी देते हुए जनपदवासियों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील क़ी।ASP मुकेश चंद्र उत्तम ने जनता से आग्रह किया क़ी संदिग्ध व्यक्ति दिखने पर उसके साथ मारपीट ना करें। इसकी सूचना तुरंत यूपी 112 या संबंधित थाने को दें पुलिस तत्काल इस मामले में छानबीन कर आवश्यक कार्रवाई करेगी।