अशोक नगर: रिश्तेदार महिला को बहला-फुसलाकर ले गया, ससुर ने ₹80 हजार में बेचने का आरोप लगाया, एसपी को शिकायत
जिले के चंदेरी थाना अंतर्गत आने वाले नया खेड़ा गांव से एक महिला को बहला फुसलाकर ले जाने का मामला सामने आया है 80 हजार में महिला को बेचने के आरोप भी परिजनों ने लगाए हैं। मंगलवार दोपहर 2:00 बजे अशोकनगर एसपी से शिकायत करने आए पीड़ित जालम सिंह आदिवासी ने बताया कि मेरे बेटे नरेंद्र आदिवासी की पत्नी रानी आदिवासी उम्र 28 वर्ष।