जांजगीर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खोखरा में तालाब किनारे बरगद के पेड़ पर एक युवक का शव फंदे से लटकता हुआ मिला है। मृतक की पहचान उज्ज्वल सूर्यवंशी (उम्र 19 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवक का शव उसके घर से लगभग 20 मीटर की दूरी पर स्थित पेड़ पर मिला। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस को सूचना दी गई।