इस्लामनगर अलीगंज: ईटाबांध निवासी पीड़ित ने झूठे मुकदमे में फसाने का आरोप लगाते हुए एसपी से न्याय की गुहार लगाई
चंद्रदीप थाना क्षेत्र के ईटाबांध निवासी गोरेलाल यादव ने सोमवार को एसपी को आवेदन देकर अलीगंज गोलीकांड मामले में न्याय की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि घटना के समय उनकी गाड़ी जमुई में थी, फिर भी पुरानी दुश्मनी के कारण उन्हें साजिशन फंसाया जा रहा है। उक्त जानकारी 10 बजे दी गई। उन्होंने आरोप लगाया कि रणधीर यादव और रामू यादव पूर्व में भी जानलेवा हमला कर चुका है।