केंद्रीय मंत्री ने GST के नए स्लैब पर दी बधाई, ट्रैक्टर और कम्बाइन हार्वेस्टर पर होगी बचत
देशभर में जीएसटी का नया स्लैब लागू हो गया है। आज से जरूरी सामानों पर सिर्फ दो स्लैब में 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत जीएसटी लगेगी। केंद्र सरकार ने यह फैसला टैक्स सिस्टम को आसान बनाने और आम आदमी को राहत देने के लिए लिया हैं। वहीं इस पर नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी आ रही है। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नए जीएसटी स्लैब को लेकर बधाई दी हैं।