सीहोर नगर: शहर के पावर हाउस चौराहा पर लगा लंबा जाम, वाहनों की लगी लंबी कतार, वाहन चालक हुए परेशान
सीहोर: शहर के पावर हाउस चौराहा पर लगा लंबा जाम। वाहनों की लगी लंबी कतार। वाहन चालक परेशान। शहर के पावर हाउस चौराहा पर सड़क किनारे बड़े वाहन खड़े कर दिए गए साथ ही बड़े वाहनों को एंट्री भी दी गई जिसके चलते पावर हाउस चौराहा पर लंबा जाम लग गया, वाहनों की लंबी कतार लग गई वाहन चालक फंसे और परेशान होते हुए नजर आए, जिसके फोटो वीडियो वायरल हो रहा है।