दरियापुर: सलेमपुर गांव से लापता युवक का शव मंगलवार को नदी से बरामद, परिवार में छाया मातम
Dariapur, Saran | Oct 15, 2025 बुधवार को11बजे एक ह्रदय विद्यारक घटना सामने आई।डेरनी थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में मंगलवार से लापता ओमप्रकाश साहनी (32) वर्ष पिता कमलेश साहनी का शव को नदी से बरामद किया गया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। कमलेश शादीशुदा था और मछली का व्यवसाय कर जीविका पार्जन करता था।वह शौच करने नदी किनारे घर