दाउदनगर: विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के नामांकन की शुरुआत, दाउदनगर अनुमंडल कार्यालय में पहले दिन नहीं हुआ कोई नामांकन
विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के नामांकन की शुरुआत सोमवार से हो गई।दाउदनगर अनुमंडल कार्यालय में गोह व ओबरा विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों का नामांकन होना है। 11:00 से 3:00 बजे तक कोई अभ्यर्थी नामांकन करने नहीं पहुंचे। दोनों विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि किसी उम्मीदवार ने नामांकन नहीं किया है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था देखने को मिली।