दिल्ली कैंटोनमेंट: सागरपुर: ₹3 लाख की शराब की बोतलें बरामद, शराब तस्कर गिरफ्तार
साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के आपरेशन सेल की टीम ने महंगी शराब की एक खेप बरामद किया है। डीसीपी अमित गोयल ने बताया कि 3 लाख कीमत की 30 बोतल शराब बरामद की गई है। जो विदेशी ब्रांड की थी। इसके आरोप में अरुण कुमार तंवर को गिरफ्तार किया गया है। जो सागरपुर के दशरथ पुरी इलाके का रहने वाला है। बरामद शराब चार अलग-अलग विदेशी ब्रांड की थी।