धमधा: खुर्सीपार आईटीआई में NSUI ने 15 छात्रों को टीसी दिए जाने पर किया विरोध
Dhamdha, Durg | Sep 17, 2025 NSUI का खुर्सीपार आईटीआई में 15 छात्रों को टीसी दिए जाने पर विरोध,दरअसल खुर्सीपार महिला आईटीआई में 15 छात्राओं को गलत तरीके से टीसी दिए जाने का मामला सामने आया है। इसके बाद NSUI के कार्यकर्ताओं ने बुधवार दोपहर को आईटीआई प्राचार्य से मुलाकात की।