कुटुंबा: वर्मा गांव से पुलिस ने 15 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ महिला धंधेबाज को किया गिरफ्तार, गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई
कुटुंबा थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत वर्मा गांव से 15 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद की है. मामले में पुलिस ने वर्मा गांव के ही विजय राम की पत्नी सुनीता देवी को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष इमरान आलम ने बताया कि वर्मा गांव में शराब बेचे जाने की गुप्त सूचना मिली थी. जब छापामारी की गई तो सुनीता देवी को 15 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया.