अलीराजपुर: शहर में राठौर समाज के माता रानी चौक पर गरबों का रंग जमा, गरबा प्रेमी माता की भक्ति में डूबे
शहर मे राठौर समाज के माता रानी चौक बहारपुरा में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी नवरात्रि पर्व के अवसर पर प्रतिदिन रात्रि मे गरबे का आयोजन किया जा रहा है।मीडिया प्रभारी कृष्णकांत बेड़िया ने मंगलवार रात्रि 7:00 बजे बताया आयोजित गरबा रास के आठवे दिन सोमवार रात्रि को गरबा रास का ऐसा रंग गरबा प्रेमीयों पर चढ़ा की आयोजकों को गरबा बन्द करने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ी