बहरागोड़ा: जामबनी व खंडामौदा गांव में अबुआ आवास योजना के तहत, बीडीओ ने कराया गृहप्रवेश
बाहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के खंडामौदा पंचायत अंतर्गत जामबनी व खंडामौदा गांव में सोमवार को दोपहर 12 बजे अबुआ आवास योजना के तहत बने घरों का लाभुकों को गृह प्रवेश कराया गया। जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी केशव भारती,पंचायत के मुखिया तथा पंचायत सचिव हरि पासवान ने फीता काटकर लाभुकों को नव निर्माण घरों में गृह प्रवेश कराया गया।