रन्नौद: अकाझिरी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भव्य पथ संचलन आयोजित
संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर शिवपुरी जिले की रन्नौद तहसील के अकाझिरी में टेकरी सरकार मंदिर से दोपहर 3 बजे से पथ संचलन का शुभारंभ हुआ।इस पथ संचलन में 5 साल से लेकर 50 साल तक के करीब 200 स्वयं सेवक शामिल हुए। दो पंक्तियों में कदम से कदम मिलाकर गांव के प्रमुख मार्गों से पथ संचलन शुरू किया । इस दौरान सभी कार्यकर्ता राष्ट्रगीत गा रहे थे।