मुरादाबाद: प्रदेश में शुरू हुई sir प्रक्रिया में मुगलपुरा थाना क्षेत्र के पार्षद ने BLO पर गंभीर आरोप लगाए, दिया बयान
पूरे उत्तर प्रदेश के अंदर SIR प्रक्रिया शुरू हो गई है इसके बाद मुगलपुरा थाना क्षेत्र के पार्षद मोज़्जम अली ने Blo पर कही गंभीर आरोप लगाए उनका कहना है Blo ने अभी तक इलाके के लोगों को कोई फॉर्म नहीं पहुंचाए हैं blo जनता का फोन नहीं उठा रहे हैं। पार्षद का आरोप है कुछ BLO घर से कर रहे हैं ड्यूटी।