रीवा जिले के अन्नदाता खाद की समस्या को लेकर आज करहिया मंडी के सामने रीवा सेमरिया मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। इस दौरान किसानों ने अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। गेहूं की बोनी के बाद किसानों को अब खाद की जरूरत है लेकिन खाद ना मिलने से किसानों की खेती लगातार खराब हो रही है और उपज कम होने का भय भी किसानों को सता रहा है।