MP बनेगा कॉटन कैपिटल, CM ने कहा- पीएम मित्रा पार्क में 91 कंपनियों को 1300 एकड़ जमीन आवंटित
प्रदेश के धार जिले के भैंसोला में स्थापित होने वाले देश के पहले पीएम मित्रा पार्क के शिलान्यास के पहले ही देश की अग्रणी 114 टेक्सटाइल कम्पनियों से 23 हजार करोड़ रूपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं। इन प्रस्तावों में से 91 कम्पनियों और इकाइकों के आवेदन स्वीकृत किए जाकर 1294 एकड़ से अधिक भूमि आवंटित किये जाने की अनुशंसा की जा चुकी है।