धरहरा थाना परिसर में वट सावित्री पूजा के मौके पर सोमवार के दोपहर लगभग 1बजे ऐसा मामला सामने आया जंहा सुनकर और देखकर लोग अचंभित हो सकते है जहां एक महिला अपने बच्चे के साथ थाने पर पहुंचकर पुलिस से गुहार लगाई की मेरे पति को हाजत से निकाल दीजिये में वट सावित्री की व्रत की हूँ और पति की पूजा अर्चना करने के लिए आयी।