बिलग्राम: महिला की मौत के मामले के आरोपी बिन्दौरी नेवादा निवासी मोतीलाल को बिलग्राम पुलिस ने किया गिरफ्तार
Bilgram, Hardoi | Sep 16, 2025 बिलग्राम थाना क्षेत्र के बिन्दौरी नेवादा गांव में महिला की मौत के मामले के आरोपी बिन्दौरी नेवादा निवासी मोतीलाल को बिलग्राम पुलिस ने मंगलवार शाम लगभग 4:00 बजे गिरफ्तार कर लिया है।बिलग्राम पुलिस इस मामले में आवश्यक कार्यवाई कर रही है।मुक़दमा ज्ञानवती पत्नी रामसिंह निवासी तरौली ने दर्ज कराया था