कानपुर: चकरी में वृद्ध मां के सामने पड़ोसी ने बेटे को लाठी से पीटा, इलाज न करा पाने के कारण मां की रात भर तड़पने के बाद हुई मौत
75वर्षीय बुजुर्ग मां के सामने पड़ोसी ने बेटे को खींचकर लाठियां से बुरी तरीके से पीटा बुजुर्ग मां बचाव के लिए चिखती चिल्लाती रही।सिर्फ ₹100 पास होने के चलते हुए बेटे का इलाज नहीं कर पाई इसके बाद रात भर करहाने के बाद सुबह बेटे की मौत हो गईइसके बाद में पैदल थाने पहुंची मामले की शिकायत कीथाना प्रभारी मोरिजवान ने बुधवार 8बजे बताया अभी तहरीर नही मिली है