झींकपानी: झींकपानी-मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बरकुडिया में ट्रैक्टर-मोटरसाइकिल की टक्कर में दो लोग गंभीर घायल
गुरुवार शाम को तांतनगर ओ पी क्षेत्र के सेरेंगबिल गाँव के अमीर कुम्हार एवं बैदनाथ कुम्हार एक ही मोटरसाइकिल से चाईबासा से घर आ रहे थे की बरकुडिया गाँव के पास बालू लादे ट्रेक्टर से दीधी टक्कर हो गई, जिसमे दो गंभीर रूप से घायल हो गए, घटना की सुचना पा कर मुफ्फसिल थाना प्रभारी दोनों घायलों को सदर अस्पताल मे भर्ती कराया जहाँ से जमशेदपुर रेफर कर दिया गया,