गौरिहार: चमरौरा पुरवा स्कूल में शिक्षकों की कमी से पढ़ाई बाधित, ग्रामीणों ने तत्काल नियुक्ति की मांग की
शासकीय प्राथमिक शाला चमरौरा पुरवा, पलटा में शिक्षिका कुसुम प्रजापति पिछले 4 साल से छात्रावास ड्यूटी पर हैं, जिससे स्कूल में सिर्फ एक शिक्षक बचा है। लगभग 60 छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। जनपद पंचायत सदस्य ने मंगलवार को दोपहर 1 बजे कलेक्टर से शॉर्ट अतिथि या शासकीय शिक्षक की तत्काल व्यवस्था की मांग की है।