जगदलपुर: ग्राम घाटपदमुर भाटीगुड़ा में 12वीं की छात्रा ने पेपर खराब होने के कारण फांसी लगाकर की आत्महत्या
जगदलपुर के परपा थाना क्षेत्र के ग्राम घाटपदमुर भाटीगुड़ा में पेपर खराब होने के चलते परेशान एक छात्रा ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले की जानकारी देते हुए शनिवार को परपा थाना प्रभारी ने बताया कि घाटपदमुर निवासी साधना पटेल 18 वर्ष 12वीं साइंस की पढ़ाई कर रही थी, अभी कुछ दिनों से उनकी अर्धवार्षिक परीक्षाएं चल रही थी।