बंजरिया: अभया योजना के तहत बंजरिया थानाध्यक्ष ने महिला पुलिस टीम को बुधवार को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया
अभया योजना के तहत बंजरिया थानाध्यक्ष द्वारा महिला पुलिस टीम को बुधवार दो बजे हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि टीम स्कूल,कॉलेज,व कोचिंग के बाहर सक्रिय रहेगी। खासकर खुलने व छुट्टी होने के समय गश्त लगाएगी। किसी भी मनचलो कि अब खैर नही है। उनके खिलाफ सख्त कारवाई होगी। पढ़ने वाली छात्राओं की सुरक्षा पुलिस का पहला कर्तव्य है।